Thursday, October 29, 2020

यूपी बोर्ड : स्क्रूटनी का रिजल्ट जारी, 5653 के बदले परिणाम

 यूपी बोर्ड की ओर से हाईस्कूल, इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 का स्क्रूटनी का रिजल्ट मंगलवार को घोषित कर दिया गया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार प्रयागराज, मेरठ, बरेली, वाराणसी एवं गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालय को कुल 32,084 आवेदन मिले थे। इसमें से 5,653 के परिणाम में स्क्रूटनी के बाद संशोधित किए गए हैं। हाईस्कूल में कुल 7,813 आवेदन में से 1,298 के परिणाम में बदलाव किया गया है जबकि इंटरमीडिएट में मिले कुल 24,271 आवेदन में से 4,355 के परिणाम में बदलाव हुआ है। परीक्षार्थी संशोधित परिणाम यूपी बोर्ड की वेबसाइट www.upmsp.edu.in पर जारी कर दिया गया है। 



क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज के अपर सचिव शिव प्रकाश द्विवेदी की ओर से जारी परिणाम में हाईस्कूल में मिले 2,335 आवेदन में 268 एवं इंटरमीडिएट में मिले 7,896 आवेदन में 1,105 परीक्षार्थियों के अंक बदल गए हैं।  इसी प्रकार मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय में हाईस्कूल 1,510 में से 245 एवं इंटर में 5,242 आवेदन में 1,350 के परिणाम में संशोधन किया गया है। बरेली क्षेत्रीय कार्यालय में हाईस्कूल में 797 आवेदन में 206 एवं इंटर में 2362 आवेदन में 307 के परिणाम में बदलाव हुआ है। 

वाराणसी क्षेत्रीय कार्यालय के हाईस्कूल के 2,043 आवेदन में से 385 एवं इंटर में 5,581 आवेदन में 896 के परिणाम में संशोधन किया गया है। गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालय से हाईस्कूल में कुल 1,128 आवेदन मिले इसमें 194 एवं इंटर में 2,190 आवेदन में से 697 के परिणाम में संशोधन किया गया है।


sbj Classes

Author & Editor

Has laoreet percipitur ad. Vide interesset in mei, no his legimus verterem. Et nostrum imperdiet appellantur usu, mnesarchum referrentur id vim.

0 comments:

Post a Comment