Sunday, October 4, 2020

CBSE 10th 12th Exams 2021: सीबीएसई ने 10वीं,12वीं के लिए जारी किया एग्जाम प्रिपरेशन कंटेंट

CBSE 10th 12th Exams 2021: कोरोना महामारी को देखते हुए सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकंड्री एजुकेशन (CBSE) ने बोर्ड परीक्षा 2021 की तैयारी के लिए 10वीं और 12वीं कक्षा के स्टूडेंट्स हेतु एग्जामिनेशन प्रिपरेशन कंटेंट जारी किया है. जारी किए गए इस प्रिपरेशन कंटेंट की मदद से 10वीं और 12वीं कक्षा के स्टूडेंट्स घर पर ही रहते हुए 2021 बोर्ड परीक्षा की तैयारी आसानी से कर सकते हैं. यह कंटेंट नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी ऑफ़ इंडिया (NDLI) के द्वारा तैयार किया गया है. जारी किए गए एग्जामिनेशन प्रिपरेशन कंटेंट के बारे में सीबीएसई की तरफ से बताया गया है कि यह एग्जामिनेशन प्रिपरेशन कंटेंट 2021 में आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है.





इस कंटेंट में उन सभी बिन्दुओं पर फोकस किया गया है जो बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण होते हैं. इस कंटेंट में 2021 की बोर्ड परीक्षा से सम्बंधित पूरी गाइड लाइन की जानकारी दी गई है साथ में बोर्ड परीक्षा पैटर्न के आधार पर चैप्टरवाइज प्रश्न और उनके उत्तर भी बताए गए हैं. इसके साथ ही साथ इस कंटेंट में डिफरेंट शैक्षणिक संस्थानों के प्रोफेसर आदि के वीडियो लेक्चर भी डाले गए हैं.

इन शिक्षकों के सहयोग से तैयार किया गया है यह प्रिपरेशन कंटेंट: आपको यह भी बता दें कि इस कंटेंट को तैयार करने में NCERT तथा KV और CBSE के शिक्षकों के साथ 10वीं और 12वीं के टॉपर्स की भी मदद ली गयी है.


सीबीएसई के मुताबिक यह एग्जामिनेशन प्रिपरेशन कंटेंट नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी ऑफ़ इंडिया (NDLI) के ऑफिशियल वेबसाइट ndl.iitkgp.ac.in पर भी अपलोड कर दिया गया है. इसके साथ ही साथ बोर्ड इस प्रिपरेशन कंटेंट को सभी स्कूलों के लिए भी भेज दिया है. जिसे सभी स्कूलों को अपने-अपने स्टूडेंट्स को उपलब्ध करवाना होगा.

Click here to see PREPRATION CONTENT : https://ndl.iitkgp.ac.in/homestudy/cbse_exam


एग्जामिनेशन प्रिपरेशन कंटेंट के लाभऐसा माना जा रहा है कि इस प्रिपरेशन कंटेंट की मदद से कोरोना महामारी के चलते भी 10वीं और 12वीं कक्षा स्टूडेंट्स घर पर रहते हुए बोर्ड परीक्षा की तैयारी नियमित रूप से खुद ही कर सकते हैं. इस कंटेंट से स्टूडेंट्स को परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के बारे में भी पता चल पाएगा और उनका डाउट भी क्लियर होगा.



sbj Classes

Author & Editor

Has laoreet percipitur ad. Vide interesset in mei, no his legimus verterem. Et nostrum imperdiet appellantur usu, mnesarchum referrentur id vim.

1 comments: