Friday, October 2, 2020

School Reopening: केंद्र ने 15 अक्‍टूबर दी तारीख, जानें आपके राज्‍य में स्‍कूल कब खुलेंगे?

 भारत सरकार ने स्‍कूल खोलने की परमिशन दे दी है। अभी अटेंडेंस को लेकर कोई हायतौबा नहीं मचेगी। स्‍कूल आने वाले स्‍टूडेंट्स को पैरेंट्स की रिटेन परमिशन के साथ आना होगा। सरकार चाहती है कि ऑनलाइन मोड से पढ़ाई को प्राथमिकता दी जाए। यह भी कहा गया है कि अगर स्‍टूडेंट्स ऑनलाइन पढ़ना चाहते हों तो स्‍कूल को इसकी अनुमति देनी होगी। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय की ओर से स्‍टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) जारी किए गए हैं। इसके बाद राज्‍य सरकारें अपना SOP जारी करेंगी। आइए जानते हैं स्‍कूल खोलने को लेकर किस राज्‍य ने क्‍या फैसला किया है।

दिल्‍ली सरकार अगले हफ्ते तक ले सकती है फैसला

अरविंद केजरीवाल सरकार ने 21 सितंबर से कक्षा 9 से 12 तक के स्‍कूल न खोलने का फैसला किया था। राजधानी में 5 अक्‍टूबर तक स्‍कूल बंद हैं। अब केंद्र ने 15 अक्‍टूबर से सभी स्‍कूल खोलने की छूट दी है तो दिल्‍ली सरकार अगले हफ्ते तक इसपर फैसला ले सकती है। इसमें स्‍कूलों और पैरेंट्स की राय भी बेहद अहम होगी।

उत्‍तर प्रदेश में 15 अक्‍टूबर से खुल जाएंगे स्‍कूल

-15-

उत्‍तर प्रदेश सरकार ने केंद्र के निर्देशानुसार स्‍कूल खोलने का फैसला किया है। कॉलेज और यूनिवर्सिटीज को गाइडलाइंस के हिसाब से खोला जाएगा। जिला स्‍तर पर प्रशासन से बात करने के बाद स्‍कूल मैनेजमेंट कैंपस खोलने का फैसला ले सकते हैं मगर यह बाध्‍यकारी नहीं है। स्‍टूडेंट्स को पैरेंट्स से रिटेन प‍रमिशन लेकर आना होगा।

बिहार में खुल चुके हैं 9-12 तक के स्‍कूल

-9-12-

बिहार में कक्षा 9 से 12 तक के स्‍कूल 28 सितंबर से खुल चुके हैं। हालांकि स्‍टूडेंट्स को केवल गाइडेंस के लिए ही स्‍कूल आने की इजाजत है। उसके लिए पैरेंट्स से रिटेन परमिशन यहां भी अनिवार्य होगी। फिलहाल हफ्ते में दो दिन ही स्‍कूल आने की छूट दी गई है। 15 अक्‍टूबर के बाद से इसमें और राहत दी जा सकती है। पड़ोसी मध्‍य प्रदेश में भी कक्षा 9 से 12 तक के स्‍कूल खुल चुके हैं।

महाराष्‍ट्र में 31 अक्‍टूबर तक स्‍कूल बंद

-31-

महाराष्‍ट्र में कोरोना वायरस महामारी काबू में नहीं है। ऐसे में सरकार ने 31 अक्‍टूबर तक स्‍कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्‍थान बंद रखने का फैसला किया है। ऑनलाइन और डिस्‍टेंस लर्निंग की इजाजत होगी और उन्‍हें बढ़ावा दिया जाएगा।

छत्‍तीसगढ़ में बंद रखे जाएंगे स्‍कूल


उत्‍तराखंड में भी 15 से खुल जाएंगे स्‍कूल

-15-

उत्‍तराखंड सरकार ने गुरुवार शाम को अनलॉक-5 की एसओपी जारी कर दी। 15 अक्‍टूबर से स्‍कूल खोलने की इजाजत दे दी गई है। हालांकि शिक्षा विभाग इसके लिए अलग से एसओपी जारी करेगा। राज्‍य में केंद्र सरकार की ओर से फंड किए जाने वाले उच्‍च शिक्षा संस्‍थान भी खुल जाएंगे।

​असम में 1 नवंबर से खुलेंगे स्‍कूल

-1-

असम के शिक्षा मंत्री हिमंता बिस्‍व शर्मा ने कहा है क‍ि 1 नवंबर से स्‍कूल और कॉलेज खुलेंगे। उन्‍होंने कहा कि 15 अक्‍टूबर से स्‍कूल-कॉलेज नहीं खुलने जा रहे। हालांकि कक्षा 9 से 12 तक के स्‍टूडेंट्स की अनौपचारिक कक्षाएं लग रही हैं मगर कोविड से जुड़ी सभी सावधानियों के साथ।

पश्चिम बंगाल में 15 नवंबर के बाद ही होगा फैसला

-15-

मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने साफ कर दिया है कि उनके राज्‍य में स्‍कूल फिलहाल नहीं खुलेंगे। उन्‍होंने कहा कि सरकार नवंबर मध्‍य के पहले तक इस बारे में कोई फैसला नहीं करेगी। 14 नवंबर को काली पूजा के बाद स्‍कूल खोलने पर विचार होगा। राज्‍य में 16 मार्च से ही स्‍कूल बंद हैं।

कर्नाटक में 15 अक्‍टूबर तक स्‍कूल नहीं जा सकते स्‍टूडेंट्स


कर्नाटक सरकार ने साफ किया है कि 15 अक्‍टूबर तक स्‍टूडेंट्स को स्‍कूल आने की इजाजत नहीं है। बुधवार को शिक्षा मंत्री की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कक्षा 9-12 तक के स्‍टूडेंट्स को स्‍कूल और उससे सीनियर स्‍टूडेंट्स को डाउट्स क्लियर करने के लिए कॉलेज आने की अनुमति नहीं है। राज्‍य में कोरोना वायरस महामारी काफी ज्‍यादा फैली है, ऐसे में 15 अक्‍टूबर तक रुकने का फैसला हुआ है।

तमिलनाडु में भी 31 अक्‍टूबर तक बंद हैं स्‍कूल

-31-
तमिलनाडु सरकार ने पहले 1 अक्‍टूबर से कक्षा 10-12 की क्‍लासेज चलाने की सोची थी। लेकिन बाद में प्‍लान कैंसिल कर दिया गया। अब 31 अक्‍टूबर तक स्‍कूल बंद रहेंगे। राज्‍य में तबतक लॉकडाउन कर दिया गया है। तमिलनाडु देश में कोरोना से सबसे ज्‍यादा प्रभावित राज्‍यों में से एक है। 

sbj Classes

Author & Editor

Has laoreet percipitur ad. Vide interesset in mei, no his legimus verterem. Et nostrum imperdiet appellantur usu, mnesarchum referrentur id vim.

0 comments:

Post a Comment