Saturday, February 20, 2021

UP BEd JEE 2021 : आज शाम 6 बजे से करें यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन

 उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालयों एवं उनसे सम्बद्ध कॉलेजों में बीएड के दाखिले के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा ( UP BEd JEE 2021 ) के लिए आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। बीएड के शैक्षिक सत्र 2021-23 के लिए केवल आनलाइन ही आवेदन होंगे। बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु राज्य स्तरीय संयुक्त प्रवेश परीक्षा लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित की जा रही है। ऑनलाइन आवेदन एवं उससे सम्बन्धित दिशानिर्देश लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर आज शा 6 बजे के बाद उपलब्ध होंगे। जो अभ्यर्थी बीएड पाठ्यक्रम 2021-23 हेतु आवेदन करना चाहते हैं वह आनलाइन आवेदन करने से पूर्व दिशानिर्देश जरूर पढ़ लें। सम्बन्धित प्रपत्र एकत्रित करके ही फार्म भरें। ताकि आवेदन में किसी तरह की दिक्कत न आए। आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि बिना विलम्ब शुल्क के 15 मार्च 2021 एवं विलम्ब शुल्क के साथ 22 मार्च 2021 है।



परीक्षा तिथि भी तय
- आवेदन करने की तिथि:18 फरवरी से 15 मार्च तक 
- विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन: 16 से 22 मार्च तक
- प्रवेश पत्र डाउनलोड :10 मई से  
- प्रवेश परीक्षा की तिथि: 19 मई
- ऑनलाइन काउंसलिंग:12 जुलाई 
- बीएड का नया शैक्षिक सत्र शुरू होगा: 2 अगस्त 2021

फार्म परीक्षा शुल्क
- सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए: 1500 
- अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए: 750

विलम्ब शुल्क 
- सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग: 500 
- अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए: 250 

योग्यता 
-  न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन 
- बीई या बीटेक में गणित एवं विज्ञान में विशेषज्ञता वाले छात्रों के लिए न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन 

ऑनलाइन काउंसलिंग 12 जुलाई से शुरू होगी। शासन ने बीएड का नया शैक्षिक सत्र 2 अगस्त से शुरू करने की तैयारी की है। शासन के विशेष सचिव मनोज कुमार ने आदेश जारी कर कहा कि बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए अनुमति प्रदान कर दी गई है। 

sbj Classes

Author & Editor

Has laoreet percipitur ad. Vide interesset in mei, no his legimus verterem. Et nostrum imperdiet appellantur usu, mnesarchum referrentur id vim.

0 comments:

Post a Comment