Wednesday, April 21, 2021

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' कोरोना वायरस से संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

 केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ (Ramesh Pokhriyal Nishank) कोरोना वायरस (Covid-19) से संक्रमित हो गए हैं. शिक्षा मंत्री ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर लिखा, ‘मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं अपने डॉक्टरों की सलाह के अनुसार दवा और उपचार ले रहा हूं. उन सभी से अनुरोध है जो मेरे संपर्क में हाल ही में आए हैं टेस्ट करवाएं.’



बता दें कि बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना के करीब 3 लाख नए केस सामने आए और इस दौरान 2000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. ऐसा पहली बार हुआ है, जब कोरोना से एक दिन में इतने लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बुधवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,95,041 नए मामले सामने औए और इस दौरान 2,023 लोगों की मौत हो गई.

इसके साथ ही देश में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1,56,16,130 पहुंच गया है और अब तक 1,82,553 लोग इस जानलेवा वायरस के शिकार हो चुके हैं. भारत में कोरोना के अभी 21,57,538 एक्टिव मरीज हैं और 1,32,76,039 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं.


sbj Classes

Author & Editor

Has laoreet percipitur ad. Vide interesset in mei, no his legimus verterem. Et nostrum imperdiet appellantur usu, mnesarchum referrentur id vim.

1 comments: