Wednesday, May 26, 2021

12th Board Exam: केंद्रीय शिक्षा मंत्री कल देश के केंद्रीय विश्वविद्यालयों के VC के साथ करेंगे बैठक, इस मुद्दे पर होगी चर्चा

 

बैठक 12वीं की परीक्षा में हो रही देरी और विश्वविद्यालयों में नए सेशन के दाखिले को लेकर होगी. बैठक का आयोजन वर्चुअली सुबह 11 बजे किया जाएगा.


12th Board Exam: केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक कल यानी 27 मई को देश भर के केंद्रीय विश्वविद्यालय के वीसी के साथ बैठक करेंगे. बैठक 12वीं की परीक्षा में हो रही देरी और विश्वविद्यालयों में नए सेशन के दाखिले को लेकर होगी. बैठक का आयोजन वर्चुअली सुबह 11 बजे किया जाएगा. बैठक आगामी सत्र को लेकर महत्वपूर्ण मानी जा रही है.


हाल ही में आगामी कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर एक बैठक आयोजित की गई थी. कई छात्र और अभिभावक परीक्षा रद्द करने पर जोर दे रहे हैं लेकिन अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीबीएसई 15 जुलाई से 26 अगस्त तक 2021 कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित करने की योजना बना रहा है. सीबीएसई के 1 जून को समीक्षा बैठक के बाद इस मामले पर अंतिम निर्णय लेने की उम्मीद है. 


इससे पहले, केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने राज्यों से 25 मई तक सीबीएसई कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2021 आयोजित करने से संबंधित सुझाव देने का आग्रह किया था. बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि मैंने राज्य सरकारों से 25 मई तक अपने विस्तृत सुझाव मुझे भेजने का अनुरोध किया है.


बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मंगलवार को कहा कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जानी चाहिए क्योंकि यह छात्रों के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. हालांकि मौजूदा हालात में ऐसा नहीं हो सकता. लेकिन एक संभावित तारीख की घोषणा की जानी चाहिए. ऑनलाइन परीक्षा का भी एक विकल्प है.

sbj Classes

Author & Editor

Has laoreet percipitur ad. Vide interesset in mei, no his legimus verterem. Et nostrum imperdiet appellantur usu, mnesarchum referrentur id vim.

0 comments:

Post a Comment