Saturday, May 8, 2021

Scholarship: 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएट, डिप्लोमा.. सभी के लिए भारत सरकार की स्कॉलरशिप पाने का मौका, यहां करें अप्लाई

 


Scholarship: 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएट, डिप्लोमा.. सभी के लिए भारत सरकार की स्कॉलरशिप पाने का मौका, यहां करें अप्लाई

School, College Students ke liye Scholarship Scheme: अगर आपने 10वीं पास कर ली है, या 12वीं.. या ग्रेजुएशन, पीजी या किसी डिप्लोमा कोर्स के स्टूडेंट हैं.. तो आपके पास भारत सरकार की स्कॉलरशिप पाने का बेहतरीन अवसर है। मेधावी नेशनल स्कॉलरशिप स्कीम (Medhavi National Scholarship Scheme) के तहत आपको यह मौका दिया जा रहा है। इसकी डीटेल इस आर्टिकल में दी गई है।

मानव संसाधन विकास मिशन (HRDM) के डिजिटल इंडिया इनीशिएटिव के तहत भारत सरकार यह छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। इसका नाम है 'सक्षम' (Saksham Scholarship)। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 01 अप्रैल 2021 से जारी है। आपके पास अब अप्लाई करने के लिए 15 मई 2021 तक का समय है।

कैसे मिलेगी स्कॉलरशिप
यह स्कॉलरशिप मेरिट के आधार पर दी जाती है। इसके लिए सरकार हर साल सक्षम स्कॉलरशिप परीक्षा (Saksham Scholarship Exam) का आयोजन करती है। सक्षम स्कॉलरशिप एग्जाम 2021 (Saksham Scholarship Exam 2021) का आयोजन 30 मई 2021 को निर्धारित है। यह परीक्षा ऑनलाइन मोड पर ली जाती है।

अच्छी बात यह है कि आपको इसके लिए किसी परीक्षा केंद्र पर जाने की जरूरत नहीं है। आप किसी भी एंड्रॉयड मोबाइल फोन या लैपटॉप के जरिये यह परीक्षा घर से भी दे सकते हैं। आपको सिर्फ
मेधावी स्कॉलरशिप ऐप (Medhavi Scholarship App) डाउनलोड करना होगा और इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होगी।

परीक्षा में सफल होने वाले स्टूडेंट्स के बैंक अकाउंट में रिजल्ट के सात दिन के अंदर स्कॉलरशिप की राशि ट्रांसफर कर दी जाती है। यानी अगर परीक्षा 30 मई को होती है, तो रिजल्ट 02 जून 2021 को जारी होंगे। स्कॉलरशिप की राशि आपके बैंक अकाउंट में 05 जून 2021 तक आ जाएगी। अगर आप सफल नहीं हो पाए, तो रजिस्ट्रेशन फीस वापस कर दी जाएगी।

ये भी पढ़ें : GDS Vacancy 2021: भारतीय डाक विभाग में 2428 पदों पर निकलीं बंपर भर्तियां, 10वीं पास पाएं सरकारी नौकरी

क्या होगी स्कॉलरशिप की राशि (Saksham Scholarship amount)
टाइप ए स्कॉलरशिप - अगर परीक्षा में 60% या ज्यादा स्कोर करते हैं, तो 12 हजार रुपये मिलेंगे।
टाइप बी स्कॉलरशिप - अगर परीक्षा में 60% से कम लेकिन 50% से ज्यादा स्कोर करते हैं, तो 6 हजार रुपये मिलेंगे।
टाइप सी स्कॉलरशिप - अगर परीक्षा में 50% से कम और 40% से ज्यादा स्कोर करते हैं, तो 3 हजार रुपये स्कॉलरशिप मिलेगी।
फीस रिफंड - जो स्टूडेंट्स परीक्षा में 40 फीसदी स्कोर नहीं कर पाएंगे, लेकिन 35% तक अंक प्राप्त कर लेंगे, उन्हें उनकी रजिस्ट्रेशन फीस (300 रुपये) वापस कर दी जाएगी।


कैसे करें अप्लाई (Saksham Scholarship Application Process)
सक्षम स्कॉलरशिप एग्जाम के लिए आपको ऑनलाइन रजिस्टर करना है। रजिस्ट्रेशन सिर्फ मेधावी मोबाइल ऐप (Medhavi mobile app) के जरिये किये जा सकते हैं। आप गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) में जाकर मेधावी ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। या फिर इस खबर में नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। सभी श्रेणियों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 300 रुपये है। 16 से 40 साल तक स्टूडेंट्स इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Medhavi App Download करने के लिए यहां क्लिक करें।
Saksham Scholarship Exam 2021 Notification पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

sbj Classes

Author & Editor

Has laoreet percipitur ad. Vide interesset in mei, no his legimus verterem. Et nostrum imperdiet appellantur usu, mnesarchum referrentur id vim.

0 comments:

Post a Comment