
एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट देगी कमेटी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उच्च शिक्षा विभाग के विशेष सचिव अब्दुल समद ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. इसके अनुसार, लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय, छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक और महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के कुलपति प्रो. कृष्णपाल सिंह को इस कमेटी में शामिल किया गया है. कमेटी को एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट देने को कहा गया है.
इस साल नहीं हो सकी है पढ़ाई
दरअसल, सत्र 2020-21 कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित रहा. इस सत्र में पहली और दूसरी लहर से परीक्षा के साथ पढ़ाई भी बाधित हुई. बामुश्किल कुछ दिनों क्लासेस लग पाईं. इसके अलावा पूरे साल ऑनलाइन क्लासेस के साथ ही पढ़ाई की गई है. वहीं, परीक्षा के समय में एक बार कोरोना पूरा कहर बरपा रहा है. माना जा रहा है कि पिछले साल की नियम के तहत छात्रों को प्रमोट किया जा सकता है.
0 comments:
Post a Comment