यूपी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर 20 मई के बाद हो सकता है बड़ा ऐलान। उप-मुख्यमंत्री ने 20 मई तक स्थगित की थी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं।
कोरोना महामारी के कारण 8 मई से शुरू होने वाली यूपी बोर्ड की परीक्षाएं एक बार फिर स्थगित कर दी गई हैं। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP) की ओर से पूर्व निर्धारित शेड्यूल के अनुसार 24 अप्रैल से यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं होनी थीं लेकिन यूपी पंचायत चुनाव के कारण उनकी तारीखों में संशोधन कर दिया गया था और 8 मई से इन परीक्षाओं को कराया जाना था। लेकिन कोरोना से बिगड़े हालात के कारण इन परीक्षाओं में एक बार फिर से रोक लगा दी गई है और अब इसकी नई डेट के लिए बोर्ड छात्रों को शासन के अगले आदेश का इंतजार करना होगा। यूपी बोर्ड की परीक्षाओं से जुड़ी किसी भी संबंध में अधिक जानकारी के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://upmsp.edu.in/ को देखते रहें।
कब से शुरू हो सकती हैं बोर्ड परीक्षा
फिलहाल यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं 20 मई तक के लिए स्थगित कर दी गई हैं। सूत्रों की मानें तो यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के साथ लगातार उच्च स्तरीय बैठक कर रहा है। अनुमान है कि 20 मई के बाद बोर्ड जल्द ही इस संबंध में कोई बड़ा ऐलान किया जा सकता है।
0 comments:
Post a Comment