CBSE Board 12th Exam 2021: केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को एम्स में भर्ती किया गया है। बता दें कि शिक्षा मंत्री, 23 मई को आयोजित हुई उच्च स्तरीय बैठक में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ चर्चा और उनसे प्राप्त सुझावों पर विचार करने के पश्चात मंगलवार को सुबह 11 बजे 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर घोषणा करने वाले थे। किंतु तबियर खराब होने की वजह से यह संभव नहीं हो पाया है। यानी आज फैसला आने की संभावना कम हो गई है।
आज नहीं आएगा फैसला, करना होगा और इंतजार
कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों को अभी और इंतजार करना होगा। शिक्षा मंत्री की तबियत बिगड़ने की वजह से आज फैसला आने की संभावनाएं कम हैं। हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। उम्मीद जताई जा रही है कि अब फैसला गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के दौरान ही लिया जाएगा।
हाल ही में हुए थे काेरोना संक्रमित
केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक को आज एम्स में भर्ती किया गया है। यह सूचना न्यूज एजेंसी एनआई को एम्स के अधिकारी द्वारा दी गई है। बता दें शिक्षा मंत्री की हाल ही में कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी।
0 comments:
Post a Comment