Showing posts with label सीबीएसई व माध्यमिक कालेजों में बढ़ने लगी छात्र-छात्राओं की संख्या. Show all posts
Showing posts with label सीबीएसई व माध्यमिक कालेजों में बढ़ने लगी छात्र-छात्राओं की संख्या. Show all posts

Monday, November 2, 2020

सीबीएसई व माध्यमिक कालेजों में बढ़ने लगी छात्र-छात्राओं की संख्या

sbj Classes

 जागरण संवाददाता, अमरोहा : सीबीएसई और माध्यमिक कालेजों में कोरोना सुरक्षा चक्र के बीच छात्र-छात्राओं की संख्या बढ़ने लगी है। पहले के मुकाबले दोनों शिफ्टों में छात्र-छात्राओं की संख्या दो गुनी हो गई है। शिक्षक-शिक्षिकाएं उनका कोर्स पूरा करा रही है। वहीं कालेजों में सरकारी गाइडलाइन अनुसार कोरोना सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम है। उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के चलते मार्च माह से सीबीएसई और माध्यमिक स्कूल-कालेज बंद थे और छात्र-छात्राओं को महज घर पर ही ऑनलाइन शिक्षक दी जा रही थी। केंद्र व राज्य सरकार के निर्देश पर कक्षा-9-12 तक के बच्चों के लिए 19 अक्टूबर से दो शिफ्टों



में सरकारी प्रोटोकाल के तहत पढ़ाई करने के निर्देश दिए। जिसमे अभिभावकों की सहमति को कहा था। जिसके अनुपालन में कोरोना



सुरक्षा चक्र के बीच दो शिफ्टों में कालेजों में बच्चों की पढ़ाई शुरू कराई गई तो पहले चार-पांच दिन तो चंद छात्र-छात्राएं ही कालेजों में पढ़ने पहुंचे, लेकिन अब धीरे-धीरे संख्या बढ़ने लगी है। सोमवार को राजकीय बालिका इंटर कालेज, आरके पब्लिक स्कूल में दोनों शिफ्टों में बच्चों की संख्या में इजाफा था। राजकीय बालिका इंटर कालेज की प्रधानाचार्य राजो देवी ने बताया कि कोरोना के चलते बच्चों के अभिभावक डरे हुए थे। जिसके चलते वह अपने बच्चों को कम ही स्कूल भेज रहे थे, लेकिन अब धीरे-धीरे वह अपने बच्चों को स्कूल में पढ़ने को भेजने लगे हैं। जिससे छात्राओं की संख्या दोगुनी हो गई है। वहीं राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य खुर्शीद हैदर जैदी ने बताया कि पहले से कालेजों में छात्र-छात्राओं की संख्या काफी बढ़ी है। आगे अभी और बढ़ने की उम्मीद है। कालेजों में कोरोना से बच्चों की सुरक्षा को पूरे इंतजाम हैं।