Showing posts with label Schools Closed: दिल्ली के सभी स्कूल बंद. Show all posts
Showing posts with label Schools Closed: दिल्ली के सभी स्कूल बंद. Show all posts

Saturday, April 10, 2021

Schools Closed: दिल्ली के सभी स्कूल बंद, CBSE बोर्ड एग्जाम को लेकर ये है अपडेट

sbj Classes

शुक्रवार को दिल्ली में नए संक्रमित मामलों ने 149 दिन का रिकॉर्ड तोड़ा है। महामारी को लगातार फैलता देख दिल्ली सरकार ने स्कूलों को अगले आदेश तक बंद रखने का आदेश दिया है।

Schools Closed, COVID Cases in Delhi: भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है। पिछले कुछ महीनों में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। शुक्रवार को दिल्ली में नए संक्रमित मामलों ने 149 दिन का रिकॉर्ड तोड़ा है। महामारी को लगातार फैलता देख दिल्ली सरकार ने स्कूलों को अगले आदेश तक बंद रखने का आदेश दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने शुक्रवार को यह घोषणा की।



दिल्ली सीएम ने ट्विट कर दी ये जानकारी

 दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को अगले आदेश तक सभी छात्रों के लिए फिजिकल एकेडमी एक्टिविटी और ऑफलाइन परीक्षाओं को स्थगित करने का आदेश दिया। सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'कोविड-19 के मामलों में तेजी के चलते सभी कक्षाओं के लिए स्कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे।'

149 दिन में पहली बार सबसे ज्यादा मामले

पिछले कुछ सप्ताह में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है। दिल्ली में शुक्रवार, 09 अप्रैल 2021 को 8,521 नए COVID-19 मामले दर्ज किए गए हैं- पिछले साल 11 नवंबर (8,593 मामले, अब तक के उच्चतम) के बाद सबसे अधिक एक दिन में सामने आए मामले हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में 39 लोगों की मौत के बाद कुल मौतों का आंकड़ा 11,196 तक पहुंच गया है। यह भी पहली बार है कि इस साल एक दिन में 8,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं।

बोर्ड एग्जाम की चल रही थी तैयारी

दिल्ली सरकार ने पिछले सप्ताह किसी भी कक्षा के छात्रों को अगले सत्र में नहीं बुलाने की भी घोषणा की थी। हालांकि, मई-जून में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर छात्र अपने पैरेंट्स की सहमति के बाद स्कूल जा रहे थे। शिक्षा निदेशालय (DoE) ने एक आदेश में कहा, 'सभी स्कूलों को यह जानकारी दी गई है कि, सभी स्कूलों में फिजिकल मोड में चल रही एकेडमिक और एग्जामिनेशन एक्टिविटी को स्थगित किया जाए।' साथ ही कहा गया कि, 'प्रैक्टिकल्स की तैयारी, मिड-टर्म और वार्षिक परीक्षा के काम से या प्रोजेक्ट जमा करने के लिए कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्रों को स्कूल में नहीं बुलाया जाएगा।'

सीबीएसई 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं मई-जून 2021 में आयोजित होने वाली हैं। कोरोना वायरस के कारण, छात्र और पैरेंट्स बोर्ड परीक्षाओं को कैंसिल या ऑनलाइन कराने की मांग कर रहे हैं। हालांकि, सीबीएसई (CBSE) और सीआईसीएसई (CICSE) ने अभी तक इस बारे में कोई फैसला नहीं लिया है। सीबीएसई, कोविड-19 की वजह से एग्जाम सेंटर्स की संख्या बढ़ाने की तैयारी कर रहा है जबकि सीआईसीएसई ने अभी किसी बदलाव की जानकारी नहीं दी है। सीबीएसई ने पिछले हफ्ते घोषणा की थी कि अगर कोई छात्र या उनके परिवार के किसी सदस्य कोरोना पॉजिटिव होता है तो स्कूल ऐसे छात्रों की परीक्षा बाद में आयोजित करेगा।